Azadi ka Amrit Mahotsava: जानिए नेहरु से मोदी तक 5पीएम के भाषण की बड़ी बातें | Independence Day 2022

2022-08-14 58,080



#ValuableThingsStolenByBritish #IndependenceDay2022 #AzadiKaAmritMahotsava

देश आजादी की 75वी वर्षगांठ मना रहा है, और ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा अभियान जैसे सामूहिक आंदोलन के लिए तैयार है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की समस्त जनता से अपील की है कि वो अपने अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा जरुर फहराएं। वहीं देशवासियों ने इसको लेकर के बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, ये कोई नई बात नहीं है जब देश के प्रधानमंत्री की किसी बात को लेकर चर्चा हो रही है। चलिए आज हम आपको बताते है उन पांच प्रधानमंत्रियों के बारे में जिनकी राष्ट्रहित में कहीं बाते लोगों के जहन में घर कर गई है। सबसे पहले बात करेंगे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के बारे में.....